Donate

🎯 मंदिर की योजनाएं 🎯

1. मंदिरकी वेदी संगमरमर(मार्बल) से बनाना है तथा घुम्मट व दीवारों पर कांचका काम कराना है।
2. आचार्य मुनि महाराज (त्यागीयों) के लिए मुनिभवन का निर्माण कराना है।
3. यात्रियों के ठहरने के लिए रुमोंका निर्माण कराना है।
4. पंखा, ट्यूबलाइट तथा लॉकर की आवश्यकता है।
5. भोजनालय चालु करवाना है।
6. वृद्धाश्रम,आयुर्वेदिक हॉस्पिटल तथा धर्म का एक संस्कार केंद्र और मानस्तंभ, समवशरण का निर्माण कराना है।

यह सभी कार्य भगवान चंद्रप्रभुकी कृपा और पंच क्षेत्रपाल बाबा की कृपा और आप सभी धर्मानुरागी दातारोंके सहयोग से ही हो सकेगा।

ऐसे रिद्धि-सिद्धिके दाता भगवान चंद्रप्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर के नवनिर्माण (जीर्णोद्धार) में उदार हाथों से दान देकर इस मंगलमय कार्यमें अपना सहयोग देना आप सबका पवित्र धर्म है, ऐसा हम समझते हैं और आशा करते हैं कि इन धार्मिक व अपने ही जनकल्याण के कार्य में आप सब हमें सहयोग करेंगे। आप सबके ह्रदयमें ऐसी शुभ भावना प्रकट हो यही भगवान चंद्रप्रभु से हम सब की प्रार्थना है।

🙏 आपका धर्मानुरागी 🙏
मांडल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री. सुनिल नानाभाई जैन, बेटावद (महाराष्ट्र)

 

ऑनलाइन राशि दान करने से पहले निचे दी हुई जानकारी पढे। (Terms and Conditions)

1. इस अतिशय क्षेत्रपर और सभी स्थावर जंगम मालमत्ता पर दिगंबर जैन समाजकाही सर्व अधिकार है।
2. क्षेत्रपर दिये हुए दान का उपयोग दिगंबर जैन अम्नाय के अनुसार ही होगा।
3. दान में दी गई राशि वापस नहीं की जायेगी।
4. फॉर्म में सभी जानकारी जैसे की ईमेल आईडी, मोब. नं., दानकर्ता का नाम ई. सावधानी से भरे। गलत ईमेल आईडी इंटर करने पर दान की रिसीप्ट प्राप्त नहीं होगी।
5. दान की रिसीप्ट पाने के लिए एक वैध ईमेल आयडी होना अनिवार्य हैं।

 

For more details please visit Privacy Policy  Refund Policy

IFSC Code: BARB0MANJAL (Bank of Baroda)
Account Number: 22270100008990

UPI ID:👉 shri194231@barodampay 👈